Assessment 14
Cyber Security and Awareness - साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता
आज computer और internet हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बन चूका हैं, आज हम online banking, debit credit कार्ड्स से खरीदारी, education, मनोरंजन व्यापार और अन्य कई कार्यो के लिए हम internet और computer का उपयोग कर रहे हैं - cyber security को computer security के रूप में भी जाना जाता हैं, साइबर सुरक्षा का इसका अर्थ - अपने computer से data और information को सुरक्षा देने से हैं, computer internet और smartphone पर बढती निर्भरता के कारण साइबर सुरक्षा अब दिन प्रतिदिन बहुत महत्वपूर्ण होती जा रही हैं -
ईस टॉपिक में हम cyber threats के बारे में जानेगे साइबर खतरे कई प्रकार के होते हैं - यहाँ हम कुछ महत्वपूर्ण cyber threats के बारे में जानेगे-
मैलवेयर Malware
इन्हें computer को नुकसान पहुँचाने वाले software के रूप में जाना जाता हैं, ये computer से data चोरी या उसे नष्ट करने का कार्य करते हैं- ज्यादातर ये ईमेल attachment से computer में प्रवेश करते हैं - मैलवेयर निम्न प्रकार के होते हैं
- वायरस (Virus )
- ट्रोजन हॉर्स ( trojan horses)
- स्पाईवेयर (spyware)
❍❍ Assessment 14 - Cyber Security and Awareness ❍❍
✪ Title - Cyber Security and Awareness
✪ Chapter - Assessment-14
✪ Learn RSCIT: - Questions Answer
✪ Learn RSCIT: - Questions Answer
Learn RSCIT - आज की ईस पोस्ट में RSCIT Assessment14 के सभी Questions Answer का हल दिया गया हैं, पहेले Assessment में आप सीखेगे (Cyber Security and Awareness - साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता) के बारे मैं, ईस चैप्टर के सभी Questions की Answer Key ईस पोस्ट में दी गई हैं.
RSCIT के सभी 15 Internal Assessment की लिस्ट नीचे दी गई हैं
- Introduction to computer
- Computer system
- Know your computer
- Introduction to the Internet
- Digital payments and platforms
- Internet applications
- Digital Services for the citizens of Rajasthan
- Reaching civil servants in Rajasthan
- Information on citizen centric services
- Mobile device Working with smartphones
- Microsoft Word Basic 2010
- Microsoft Excel
- Microsoft PowerPoint Basic
- Cyber Security and Awareness
- Computer Management of Other Applications of Computer
Assessment 14 - Cyber Security and Awareness - RSCIT Questions Answer
Q1. किस प्रकार के साइबर अटैक मे आपसे आपकी जानकारी मांगी जाती है ?
जैसे
आपके पासवर्ड, आपका नाम, जन्मतिथी, पिन इत्यादि
(A) पासवर्ड अटैक
(B) फिशिंग अटैक
(C) मेल वायर इंजिंग
(D) डिनायल ऑफ सर्विसज
Q2. निम्न में से कौन सा मैलवेयर का उदाहरण है ?
(A) स्पाइवेयर
(B) वायरस
(C) टार्जन हॉर्स
(D) उपरोक्त सभी
Q3. निम्न में से किस प्रकार की वेबसाइट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज
नहीं करनी चाहिए ?
(A) जिन वेबसाइट के
एड्रेस की शुरुआत में https:// नहीं होता
(B) जिन वेबसाइट में पैडलॉक नहीं होता है
वे जिन वेबसाइट के एड्रेस की शुरुआत में https:// नहीं होता
है
(C) जिन वेबसाइट में
पैडलॉक नहीं होता है
(D) उपरोक्त में से कोई
नहीं
Q4. निम्न में से कौन सा सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर की जासूसी करता है एवं
आपसे संबंधित सूचनाओं का आदान प्रदान करता है ?
(A) टार्जन हॉर्स
(B) वायरस
(C) स्पाइवेयर
(D) उपरोक्त सभी
Q5. निम्न में से कौन सा मैलवेयर का कार्य नहीं है ?
(A) कंप्यूटर से डाटा को
नष्ट करना
(B) कंप्यूटर से डाटा की
चोरी को रोकना
(C) कंप्यूटर से डाटा को रिकवर करना
(D) उपरोक्त में से कोई
नहीं
Q6. निम्न में से कौन सा मैलवेयर का उदाहरण नहीं है ?
(A) टॉर्जन हॉर्स
(B) स्पाइवेयर
(C) एंटीवायरस
(D) वायरस
Q7. निम्न में से किस प्रकार के साइबर अटैक के द्वारा आपको चाही गई
वेबसाइट की जगह अन्य वेबसाइट पर ले जाया जाता है ?
(A) DNS पाइजनिंग
(B) फिशिंग
(C) सेशन हाईजैक
(D) उपरोक्त सभी
Q8. निम्न में से कौन से साइबर अटैक के प्रकार हैं ?
(A) ब्राउजिंग
(B) फिशिंग
(C) सर्चिंग
(D) उपरोक्त सभी
Q9. निम्न में से कौनसा साइबर अटैक है ?
(A) पासवर्ड अटैक
(B) फिशिंग
(C) टार्जन हॉर्स
(D) उपरोक्त सभी
Learn RSCIT - आज की ईस पोस्ट में अपमे सीखा RSCIT Assessment14 के सभी Questions Answer का हल, Cyber Security and Awareness - साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता के बारे में आपको ये जानकारी केसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये ईस चैप्टर में rscit के सभी Questions की Answer Key ईस पोस्ट में दी गई हैं.
0 comments: