Assessment 15
Computer Management of Other Applications of Computer - कंप्यूटर के अन्य अनुप्रयोग अपने कंप्यूटर का प्रबन्ध करना
windows आपको अपने computer में कई user account बनाने की सुविधा देता हैं, प्रतेक user अपने computer पर अपना अलग user account बना सकता हैं,
windows में user account दो प्रकार के होते हैं
Standard
ये एक बेसिक account होता हैं, इसे आप अपने daily work में उपयोग ले सकते हैं जैसे Software चलाना, desktop settings बदलना आदि.
Administrator
Administrator
ये एक विशेष account हैं, जिसका उपयोग system की settings बदलने से लेकर अन्य user account को manage करने के लिए किया जाता हैं.
आज की पोस्ट में RSCIT Assessment 15 "Computer Management of Other Applications of Computer" (कंप्यूटर के अन्य अनुप्रयोग अपने कंप्यूटर का प्रबन्ध करना ) Topic के सभी Question and Answer का Solution दिया गया हैं - #LearnRSCIT का ये 15 Number Internal assessment हैं- जिसमे Computer Management के सभी Question का Answer दिया गया हैं - तो उम्मीद हैं दोस्तों आपको ये RSCIT Assessment 15 पोस्ट जरुर पसंद आई होगी, अपने RSCIT Assessment 15 के सभी Questions का Answer Learn कर लिया होगा.
RSCIT के सभी 15 Internal Assessment की लिस्ट नीचे दी गई हैं
- Introduction to computer
- Computer system
- Know your computer
- Introduction to the Internet
- Digital payments and platforms
- Internet applications
- Digital Services for the citizens of Rajasthan
- Reaching civil servants in Rajasthan
- Information on citizen centric services
- Mobile device Working with smartphones
- Microsoft Word Basic 2010
- Microsoft Excel
- Microsoft PowerPoint Basic
- Cyber Security and Awareness
- Computer Management of Other Applications of Computer
RSCIT Assessment 15 - Computer Management
RSCIT के Assessment 15 में ( Computer Management of Other Applications of Computer - कंप्यूटर के अन्य अनुप्रयोग अपने कंप्यूटर का प्रबन्ध करना ) में आपको 9 Questions मिलेगे यहाँ सभी Questions के Answer दिए गए हैं-
Q1. विंडो 10 में फाइल फोल्डर को लॉक करने में आपकी कौनसी एप्लीकेशन मदद
करती है ?
(A) फोल्डर लॉक
(B) विंडोज डिफेंडर
(C) कोरटाना
(D) दिए गए सभी
Q2. दिए गए चित्र में क्या दर्शाया गया है ?
(A) न्यू अकाउंट बनाना
(B) एक से अधिक खातों का प्रबंधन करना
(C) एक से अधिक खातों का
प्रबंधन करना और न्यू अकाउंट बनाना दोनों विकल्प सही है
(D) इनमें से कोई भी
नहीं
Q3. विंडोज 10 में प्रोग्राम इंस्टॉल करने के क्या-क्या विकल्प हैं ?
(A) विंडोज स्टोर से
इंस्टॉल करना
(B) इंटरनेट से इंस्टॉल
करना
(C) दिए गए सभी
(D) सीडी या डीवीडी से
इंस्टॉल करना
Q4. दिए गए चित्र में किसका प्रोसेस दर्शाया गया है ?
(A) मेल डिलीट करना
(B) मेल का इनबॉक्स चेक
करना
(C) न्यू मेल करना
(D) कोई नहीं है
Q5. दिए गए चित्र में क्या दर्शाया गया है ?
(A) मेल भेजना
(B) मेल का उत्तर देना
और मेल भेजना
(C) मेल का उत्तर देना
(D) कोई नहीं
Q6. यूजर अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं ?
(A) स्टैंडर्ड अकाउंट, एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट
(B) पर्सनल अकाउंट,
रियल
अकाउंट
(C) स्टैंडर्ड अकाउंट,
एडमिनिस्ट्रेटर
अकाउंट और पर्सनल अकाउंट, रियल अकाउंट दोनों विकल्प
(D) कोई नहीं
Q7. दिए गए चित्र में क्या दर्शाया गया है ?
(A) कंपोजीशन और मेल
भेजना और मेल फॉरवर्ड करना
(B) मेल फॉरवर्ड करना
(C) कंपोजीशन और मेल भेजना
(D) उपयुक्त सभी गलत है
Q8. दिए गए चित्र में किस की प्रक्रिया दर्शाई गई है ?
(A) प्रोग्राम अन इंस्टॉल करना
(B) प्रोग्राम इंस्टॉल
करना
(C) प्रोग्राम को दूसरे
प्रोग्राम में बदलना
(D) उपयुक्त सभी गलत है
Q9. इंस्टॉल प्रोग्राम को अन इंस्टॉल करने के लिए क्या करते हैं ?
(A) सेटिंग एप के द्वारा
(B) कंट्रोल पैनल के
द्वारा
(C) कंट्रोल पैनल के द्वारा और सेटिंग एप
के द्वारा दोनों विकल्प सही है
(D) उपयुक्त सभी
Q10. आमतौर पर किस प्रकार का ईमेल खाता व्यापार सेटिंग में उपयोग किया जाता
है ?
(A) POP3
(B) IMP
(C) HTTP
(D) MICROSOFT EXCHANGE
Q11. प्रिंटर, एक कंप्यूटर पर निम्न में से किस कंट्रोल पैनल
सेटिंग विकल्प के उपयोग से इंस्टॉल किया जा सकता है
(A) Control panel
= hardware & software = device & printer = add a printer & setting
device = printers & scanners = add a printer & scanner.
(B) Setting = device=
printers & scanners = add a printer & scanner
(C) Control panel
=hardware & sound = device & printers = add a printer
(D) दिए गए सभी गलत है
Q12. दिए गए चित्र में क्या दर्शाया गया है ?
(A) आउटलुक स्टार्ट अप प्रोसेस
(B) आउटलुक अनइनस्टॉल
प्रोसेस
(C) आउटलुक स्टार्ट अप
प्रोसेस और आउटलुक अनइंस्टॉल प्रोसेस
(D) कोई नहीं
Q13. रिस्टोर प्वाइंट सेट करने पर, अगर कंप्यूटर क्रश हो जाए तो निम्न में से
क्या ? हम वापस रिस्टोर कर सकते हैं
(A) विंडोज रजिस्ट्री
रिस्टोर करना
(B) सिस्टम फाइल,
इंस्टॉल्ड
एप्लीकेशन को रिस्टोर करना
(C) दोनों विकल्प सही है
(D) उपरोक्त सभी गलत हैं
Q14. विंडोज 10 में यूजर एक से अधिक यूजर अकाउंट बना सकता है या नहीं ?
(A) दो अकाउंट बना सकता है
(B) 2 से अधिक अकाउंट
बना सकता है
(C) एक अकाउंट ही बना
सकता है
(D) उपरोक्त सभी गलत हैं
आज की पोस्ट में RSCIT Assessment 15 "Computer Management of Other Applications of Computer" (कंप्यूटर के अन्य अनुप्रयोग अपने कंप्यूटर का प्रबन्ध करना ) Topic के सभी Question and Answer का Solution दिया गया हैं - #LearnRSCIT का ये 15 Number Internal assessment हैं- जिसमे Computer Management के सभी Question का Answer दिया गया हैं - तो उम्मीद हैं दोस्तों आपको ये RSCIT Assessment 15 पोस्ट जरुर पसंद आई होगी, अपने RSCIT Assessment 15 के सभी Questions का Answer Learn कर लिया होगा.
तो दोस्तों #LearnRSCIT वेबसाइट को अपने दोस्तों को share करे - और प्रस्तुत जानकारी आपको कैसी लगी, हमें comments करके जरुर बताये-
0 comments: