14 Jun 2019

Assessment 12 - Microsoft Excel - RSCIT Questions Answer

Assessment 12

Microsoft Excel - माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल

Ms Excel विंडोज mac os x, और ios पर चलने वाला spreadsheet प्रोग्राम हैं, इसको microsoft corporation ने विकसित किया हैं, ms excel को आप data का भंडारण (storage), आयोजन (organising), और विशलेषण (analyzing ) करने के उपयोग में करते हो, excel गणना करने, गर्फिक्स टूल, चार्ट, पिवोट टेबल आदि सुविधाओ से सुसजित हैं, आप एक्‍सेल में percentage, compound interest कैल्‍युलेशन करने, sum और average निकाले के लिए भी इस्‍तेमाल करते हैं।

Learn  RSCIT internal assessment 12 - Microsoft Excel, You Learn important Questions with Answer in hindi for RSCIT Exam. in this post we are share RKCL RSCIT new ilearn online assessment 12 Microsoft Excel माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल. all questions answer in hindi. you can learn these questions you can easily get good marks in your rscit assessment exam.

Workbook
excel की सामान्य file जो worksheet और chart से मिलकर बनती हैं, ये excel डॉक्यूमेंट या वर्कबुक का निर्माण करती हैं जिसे workbook के नाम से जाना जाता हैं.

Worksheet
 excle की workbook एक या उससे अधिक sheet से मिलकर बनती हैं और worksheet rows और column से मिलकर बनती हैं, एक्सेल की एक sheet में 16348 कॉलम और 1048576 रो होती हैं.

Column
एक्सेल शीट के खड़े vertical स्तम्भ column कहलाते हैं
Row
एक्सेल शीट की आड़ी horizontal लाइन row कहलाती हैं
Cell
 एक्सेल शीट में row और column के कटाव को सेल कहा जाता हैं  

❍❍ Assessment 12 - Microsoft Excel ❍❍

✪ Title - Microsoft Excel ✪ Chapter  - Assessment-12
✪ Learn RSCIT: - Questions Answer 

Learn RSCIT - आज की ईस पोस्ट में RSCIT Assessment12 के सभी Questions Answer का हल दिया गया हैं, बहरवे  Assessment में आप सीखेगे ( Microsoft Excel माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल) के बारे मैं, ईस चैप्टर  के सभी Questions की Answer Key ईस पोस्ट में दी गई हैं.

 RSCIT के सभी 15 Internal Assessment की लिस्ट नीचे दी गई हैं

  1. Introduction to computer
  2. Computer system
  3. Know your computer
  4. Introduction to the Internet
  5. Digital payments and platforms
  6. Internet applications
  7. Digital Services for the citizens of Rajasthan
  8. Reaching civil servants in Rajasthan
  9. Information on citizen centric services
  10. Mobile device Working with smartphones
  11. Microsoft Word Basic 2010
  12. Microsoft Excel
  13. Microsoft PowerPoint Basic
  14. Cyber ​​Security and Awareness
  15. Computer Management of Other Applications of Computer
 Assessment 12 - Microsoft Excel Questions Answer

Q1. किसी सेल के अक्षरों को काउंट करने के लिए निम्न में से कौन सा फार्मूला उपयुक्त है ?
(A)  LEN(B2,0)
(B)  LEN(B1:B2)
(C)  LEN(B2,1)
(D)  LEN(B2)

Q2. एक्सेल 2003, एक्सल 2007, एक्सल 2010 का फाइल एक्सटेंशन नेम क्या होता है
(A)  xls, xls, xlsx
(B)  xlsx, xls, xlsx
(C)  docx, doc, docx
(D)  xls, xlsx, xlsx

Q3. एक वर्कशीट में रो तथा कोल्लम के टाइटल को होल्ड करने हेतु कौन से ऑप्शन का प्रयोग होता है ?
(A)  होल्ड टाइटल कमांड 
(B)  स्प्लिट कमांड 
(C)  फ्रिज पेन्स कमांड 
(D)  उन-फ्रीज़ पेन्स कमांड 

Q4. एक्सेल में Sort ऑप्शन किस मैन्यू या टैब में होती है
(A)  Tool
(B)  Data
(C)  Format
(D)  Edit

Q5. किसी साल के दाएं तरफ के कुछ अक्षर अलग सेल में ले जाने के लिए कौन सा फार्मूला उपयुक्त है ?
(A)  RIGHT
(B)  RIT
(C)  LEFT
(D)  TURN

Q6. एक्सेल में चुने गए रो या कॉलम में से सबसे छोटी संख्या ज्ञात करने के लिए कौन सा फार्मूला उपयुक्त है ?
(A)  MINIMUM
(B)  MIN
(C)  SORT
(D)  ALL

Q7. एम एस एक्सेल टूल में से कौन सा टूल एक अंतिम परिणाम से किसी अज्ञात वैल्यू की गणना करने के लिए काम आता है
(A)  कस्टम फिल्टर फंक्शन 
(B)  गोल सीक
(C)  बुलियन ऑपरेटर 
(D)  पीवॉट टेबल

Q8. एम एस एक्सेल में एक टेबल है जिसमें 0 से 10 तक अंक है अगर आपको उस टेबल में 5 से बड़ी संख्याओं का योग करना है, अर्थात जोड़ना है तो निम्न में से कौन सा फार्मूला उपयुक्त रहेगा ?
(A)  =SUM(A2:A8)
(B)  =SUM(A2:A8,"<0")
(C)  =SUMIF(A2:A8,">5")
(D)  =SUMIF(A2:A8,"<0")

Q8. एक कॉलम में C2 से C7 तक औसत निकालने के लिए कौन सा फार्मूला उपयुक्त है ?
(A)  =AVERGE(C2|C7)
(B)  =AVERGE(C2:C7)
(C)  =AVERGE(C2$,C7$)
(D)  =AVERGE(C2+C7)

Q9. माइक्रोसाफ्ट एक्‍सेल हैं?
(A)  स्‍प्रेडशीट
(B)  साधारण पेपर
(C)  वर्कशीट
(D)  कोई नहीं

Q9. किसी पंक्ति तथा कॉलम के प्रतिच्‍छेदन को कहते हैं ?
(A)  वर्कशीट
(B)  सेल एड्रेस
(C)  सेल
(D)  कोई नहीं

Q10. एक्‍सेल में जहां प्‍वॉइन्‍टर उपस्थित हैं वह सेल कहलाता हैं ?
(A)  A1
(B)  करंट सेल
(C)  एक्टिव सेल
(D)  डिएक्टिव सेल

Q11. चार्ट बनाने के लिए किस मेन्‍यू का उपयोग किया जाता हैं ?
(A)  फाईल
(B)  न्‍यू
(C)  इन्‍सर्ट
(D)  चार्ट

Q12. किसी सेल एन्‍ट्री के लिए दिया गया कमेंट स्क्रिन पर क्‍या दिखाता हैं
(A)  कमेंट
(B)  ईन्‍डीकेंटर
(C)  पिक्‍चर
(D)  कुछ नहीं

Q13. रो को छिपाने के लिए कौन-कौनसी कमाण्‍ड होती हैं ?
(A)  हाईड
(B)  हाईड रो
(C)  रो
(D)  इनमें से कोई नहीं



 Learn RSCIT ब्लॉग RSCIT स्टूडेंट्स की हेल्प के लिए तेयार किया गया हैं, यहाँ आपको RSCIT Exam, RSCIT Result, RSCIT Answer Key, RSCIT Test Paper, Old Exam Paper की महत्वपूर्ण जानकारी डेली मिलती रहेगी, RSCIT Eaxm से पहेले आपको 15 biometric attendance और 15 Internal Assessments करने जरुरी होते हैं, डेली biometric attendance के बाद 1 Internal Assessment डेली करना अनिवार्य हैं, एक Assessment के आपको 2 मार्क्स मिलते है, 15 Assessment के टोटल 30 मार्क्स होते हैं- ये biometric attendance और Internal Assessments कम्प्लीट होने के बाद ही आप RSCIT Exam दे सकते हैं - RSCIT mains Exam 70 मार्क्स का होता हैं, 

Learn RSCIT - आज की ये पोस्ट आपको केसी लगी जसमे RSCIT Assessment12 के सभी Questions Answer का हल दिया गया हैं, Assessment में आप ने सीखा ( Microsoft Excel माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल ) के बारे मैं, ईस चैप्टर  के सभी Questions की Answer Key ईस पोस्ट में दी गई हैं.
Share This
Previous Post
Next Post

आपका स्वागत हैं, डिजिटल कंप्यूटर शिक्षा में - www.LearnRSCIT.in ब्लॉग आपकी Help के लिए तेयार किया गया हैं - यहाँ आपको RSCIT Computer Course की लेटेस्ट Updates मिलती रहेगी - यहा आपको RSCIT Assessment के 15 Topics के सभी Question की Answer Key मिलेंगी-

0 comments: