14 Jun 2019

Assessment 11 - Microsoft Word Basic - RSCIT Questions Answer

Assessment 11 

Microsoft Word Basic - माइक्रोसॉफ्ट वर्ड बेसिक

Microsoft Word एक wordprocessing सॉफ्टवेर हैं जो एप्लीकेशन software की श्रेणी में आता हैं ये microsoft office का एक पार्ट हैं जिसमे document तेयार किये जाते हैं, msword हमें typing, editing, formating, और किसी भी प्रकार की लिखित सामग्री को print करने और save करने की सुविधा देता हैं,  
RSCIT internal assessment 11 - Microsoft Word Basic - माइक्रोसॉफ्ट वर्ड बेसिक, You Learn important Questions with Answer in hindi for RSCIT Exam. in this post we are share RKCL RSCIT new ilearn online assessment 11 ( Microsoft Word Basic - माइक्रोसॉफ्ट वर्ड बेसिक )

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को microsoft company ने विकसित किया हैं msword का उपयोग लेटर टाइपिंग, report बनाने, label बनाने, निमत्रण पत्र, बुक कवर, अई डी कार्ड, नोटिस, विज्ञापन बनाने एव विभिन प्रकार के डॉक्यूमेंट बनाने में किया जाता हैं, ये आपको लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर पर desktop पुब्लिसिंग की सुविधा देता हैं, 

MS Word में डॉक्यूमेंट तेयार करने के लिए आपको वर्ड निम्न विशेषताए प्रदान करता हैं - 

  • Editing:- वर्ड डॉक्यूमेंट में आप आसानी से एडिटिंग कर सकते हैं 
  • Fformating:- वर्ड डॉक्यूमेंट के टेक्स्ट की style, font, size, में परिवर्तन किया जा सकता हैं
  • Printing:- वर्ड में डॉक्यूमेंट को प्रिंट किया जा सकता हैं 
  • Saving:- आप वर्ड डॉक्यूमेंट को सेव रख सकते हैं 
  • Spell checking:- वर्ड में text की स्पेल्लिंग और ग्रामर चेकिंग कर सकते हैं 
  • Graphics:- ये एक wordprocessing सॉफ्टवेर है, जिसमे पिक्चर, चार्ट, ग्राफ़िक्स बनाये जाते हैं 
  • Interface:- वर्ड में सूचनाओ के आदान-प्रदान किया जाता हैं 
  • Short Hand:- वर्ड में सूचनाओ को छोटे रूप में डिफाइन किया जाता हैं 
  • Auto currect:- वर्ड में शब्दों को स्वत: ठीक करे की क्षमता हैं 
  • Mail marge:- वर्ड में मैल मर्ज की सुविधा हैं  

❍❍ Assessment 11 - Microsoft Word Basic ❍❍

✪ Title - Microsoft Word Basic 
✪ Chapter  - Assessment-11
✪ Learn RSCIT: - Questions Answer
 
RSCIT के सभी 15 Internal Assessment की लिस्ट नीचे दी गई हैं
  1. Introduction to computer
  2. Computer system
  3. Know your computer
  4. Introduction to the Internet
  5. Digital payments and platforms
  6. Internet applications
  7. Digital Services for the citizens of Rajasthan
  8. Reaching civil servants in Rajasthan
  9. Information on citizen centric services
  10. Mobile device Working with smartphones
  11. Microsoft Word Basic 2010
  12. Microsoft Excel
  13. Microsoft PowerPoint Basic
  14. Cyber ​​Security and Awareness 

RSCIT Assessment11

Learn RSCIT - आज की ईस पोस्ट में RSCIT Assessment11 के सभी Questions Answer का हल दिया गया हैं, Assessment में आप सीखेगे ( Microsoft Word Basic - माइक्रोसॉफ्ट वर्ड बेसिक ) के बारे मैं, ईस चैप्टर  के सभी Questions की Answer Key ईस पोस्ट में दी गई हैं.
 
 
Q1. निम्न में से Ctrl + Z किसकी शॉर्टकट है
(A)  Undo
(B)  Paste
(C)  Delete
(D)  Copy

Q2. डॉक्यूमेंट को पहली बार सेव करने के लिए कौन सा विकल्प सही है ?
(A)  Save
(B)  Save as
(C)  Both A and B
(D)  None

Q3. ____के जरिए आप वर्तमान डॉक्यूमेंट की किसी लोकेशन को दूसरे डॉक्यूमेंट या वेबसाइट से जोड़ सकते हैं ?
(A)  Link
(B)  Hyperlink
(C)  Database
(D)  Form

Q4. वर्ड में एक फाइल ________ कहलाती है ?
(A)  Document
(B)  Template
(C)  Database
(D)  Forms

Q5. ______एक विषय सूची है जो डॉक्यूमेंट में अपने संबंधित रेफरेंस उपस्थित करता है ?
(A)  Table
(B)  Clipboard
(C)  Index
(D)  Table of Contents

Q6. जब आप होम टैब में फॉरमैट पेंटर आइकन पर क्लिक करते हैं तो आप देखते हैं कि उसका माउस प्वाइंटर ___ में बदल गया है
(A)  Arrow
(B)  Beam
(C)  Paintbrush
(D)  Black Arrow

Q7. "Cut" कमांड के इस्तेमाल से डॉक्यूमेंट पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
(A)  सिर्फ आधा सक्रिय नहीं दिखता है
(B)  एप्लीकेशन बंद हो जाता है
(C)  सिलेक्टेड टेक्स्ट और ग्राफिक्स रिमूव हो जाते हैं
(D)  इनमें से कोई नहीं

Q8. Times new roman, comic sans and calibri ____ के प्रकार हैं
(A)  फोंट कलर
(B)  फोंट साइज
(C)  फोंट
(D)  इनमें से कोई नहीं

Q9. वर्ड प्रोसेसर का उपयोग करके आप व्यक्तिगत लेटर, फॉर्म लेटर, ब्रोशर, फैक्स और व्यवसायिक मैन्युअल को तैयार कर सकते हैं ?
(A)  सही
(B)  गलत

Q10. आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के मेल मर्ज फीचर का उपयोग करके उनके लोगों को विशेष प्रस्तावों के बारे में अपने डॉक्यूमेंट को मेल कर सकते हो ?
(A)  सही
(B)  गलत

Q11. यदि आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्युमेंट में टेक्स्ट टाइप करना शुरू करेंगे तो टेस्ट सेंटर में टाइप होंगे ?
(A)  सही
(B)  गलत

Q12. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2010 में निम्न में से कौन सा टैब बाय डिफॉल्ट नहीं होता ?
(A)  Design
(B)  Insert
(C)  Home
(D)  File

Q13. इस डॉक्यूमेंट का क्या नाम है ?
(A)  Document1
(B)  Dacument1
(C)  Blank
(D)  Microsoft word

 ILearn RSCIT - आज की ईस पोस्ट में RSCIT Assessment11 के सभी Questions Answer का हल दिया गया हैं, ग्र्यारहवे    Assessment में आप सीखेगे ( Microsoft Word Basic - माइक्रोसॉफ्ट वर्ड बेसिक ) के बारे मैं, ईस चैप्टर  के सभी Questions की Answer Key ईस पोस्ट में दी गई हैं.
Share This
Previous Post
Next Post

आपका स्वागत हैं, डिजिटल कंप्यूटर शिक्षा में - www.LearnRSCIT.in ब्लॉग आपकी Help के लिए तेयार किया गया हैं - यहाँ आपको RSCIT Computer Course की लेटेस्ट Updates मिलती रहेगी - यहा आपको RSCIT Assessment के 15 Topics के सभी Question की Answer Key मिलेंगी-

0 comments: