Assessment 10
Mobile Device Working with Smartphones - मोबाइल डिवाइस स्मार्टफोन के साथ कार्य करना
मोबाइल स्मार्टफोन ने हमारे काम करने के तरीको काफी बदल दिया हैं, भारत आज दुनिया भर में इन्टरनेट उपयोग में दुसरे नंबर पर हैं, आज के ईस अध्याय में हम मोबाइल उपकरणों mobile device, मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम, मोबाइल application और राज्य सरकार के नागरिको के लिए उपयोगी app के बारे में स्टडी करगे.
Type of mobile operating system - मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार
मोबाइल operating system जिसे mobile OS के नाम से भी जाना जाता हैं एक ऑपरेटिंग सिस्टम जो मोबाइल फ़ोन, स्मार्टफोन,पीडीए, टेबलेट कंप्यूटर, और अन्य हैण्डहेल्ड डिवाइस जैसे मोबाइल डिवाइस पर चालने के लिए डिजाईन किया गया है, मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एक सॉफ्टवेर प्लेटफार्म हैं, जिस एप्लीकेशन सॉफ्टवेर भी कहा जाता हैं,
नवीनतम मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम touchscreen, bluetooh, GPS, Wi-Fi camera, music player, आदि को पर्सनल ऑपरेटिंग सिस्टम से जोडता हैं,
- Android Operating system - एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम :- एंड्राइड सबसे ज्यादा उपयोग में लिया जानेवाला ऑपरेटिंग सिस्टम हैं लिनक्स कर्नल पर बना os ऑपरेटिंग सिस्टम google ने बनाया हैं, जो की एक open sourse ऑपरेटिंग सिस्टम है,google ने ASTRO के नाम से सितम्बर 2008 में अपना पहला ऑपरेटिंग सिस्टम लोंच किया, और फिर इसका अपग्रेड संस्करण BENDER और CUPCAKE जारी किया, इसके बाद google के अन्य ऑपरेटिंग सिस्टमो में Donut, Eclair, Froyo, Gingerbread, Honeycomb, Ice Cream, Sandwich, Jelly Bean, lolipop, marshmallow और न्यू संस्करण Nougat 7.0 लौंच किया हैं.
- Windows Phone OS - विंडोज फ़ोन ओएस :- आप विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम से परिचित हैं, दुनियाभर भर में कंप्यूटरो में उपयोग किया जाता हैं, इसे microsoft ने बनाया हैं, अभी लेटेस्ट माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम windows 10 हैं, ये ही windows os का मोबाइल संस्कार हैं जिसे आप अपने मोबाइल फ़ोन पर use करते हैं.
- Windows Phone :-microsoft का स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम हैं विंडोज फ़ोन एक Metro-Derived यूजर इंटरफ़ेस हैं जो डेस्कटॉप सिस्टम के साथ Tile Link Interface को बारीकी से प्रतिबिम्बत करता हैं, इसमें फ़ोन की home screen desktop के स्टार्ट मेनू जेसी ही दिखती हैं, app, music, video, download करने के लिए आप windows फ़ोन के marketplace में जा सकते हैं. आपके windows फ़ोन में भी पर्सनल pc के जैसा ही home screen होता हैं,
- Apple IOS - एप्पल आईओएस :- ये एक multi touch, multi tasking ऑपरेटिंग सिस्टम हैं, जो apple के iphone, ipad और ipod में चलता हैं| ये एक सॉफ्टवेर संस्करण हैं जो apple watch को भी संचालित करता हैं, Apple IOS केवल apple द्वारा निर्मित device पर ही चलता हैं, अन्य third party सिस्टम इसे उपयोग नहीं कर सकते हैं.
Useful Apps for Rajasthan Citizens
मोबाइल फ़ोन, स्मार्टफोन के बड़ते उपयोग से राजस्थान सरकार के कुछ एप्लीकेशन नीचे दिए गए हैं, जिनसे आप भी सरकारी सेवाओ का लाभ उठा सकते हैं-
- सुरक्षित रजिस्ट्रेशन और लॉगगिंग
- शिकायत दर्ज करना
- शिकायत की स्थित जाचना
- रिमाइंडर भेजना
- प्रतिक्रिया और सुझाव देना
E-mitra DoiT&C:- e-मित्रा app को अपने एंड्राइड फ़ोन में google play स्टोर से डाउनलोड करे और इंस्टाल करे, जरुरी जानकारी डालकर लॉगगिंग करे, फिर आप e-मित्रा सेवाओ का लाभ अपने एंड्राइड फ़ोन से भी ले सकते हैं,
- सुरक्षित रजिस्ट्रेशन और लॉगगिंग
- वन टाइम पेमेंट सुविधा
- अन्य सेवाओ में जुड़ना
- पिछली लेनदेनो को देखना
- प्रोफाइल एडिट करना
- इनबॉक्स
- नामांकन की स्थित जाचना
- जनसंख्या सांख्यिकीय स्टेटस
- कार्ड प्रिंटिंग और वितरण
- भामाशाह डाटा हब
- e-मित्रा के माध्यम से नामांकन
- कर्रेट स्टॉक की स्टेटस
- लेनदेनो का इतिहास
- सीडिंग स्टेटस
- डेली लेनदेनो की रिपोर्ट
RajApp Center - राज app राजस्थान सरकार के लिए एक केन्द्रीयकृत एप्लीकेशन हैं - RajApp से वे सभी app इंस्टाल कर सकते हैं जो DoiT राजस्थान सरकार से संबंधित हैं.
❍❍ Assessment 10 - Mobile Device Working with Smartphones❍❍
✪ Title - Mobile Device Working with Smartphones
✪ Chapter - Assessment-10
✪ Learn RSCIT: - Questions Answer
✪ Learn RSCIT: - Questions Answer
Learn RSCIT - आज की ईस पोस्ट में RSCIT Assessment10 के सभी Questions Answer का हल दिया गया हैं, दसवे Assessment में आप सीखेगे ( Mobile Device Working with Smartphones - मोबाइल डिवाइस स्मार्टफोन के साथ कार्य करना) के बारे मैं, ईस चैप्टर के सभी Questions की Answer Key ईस पोस्ट में दी गई हैं.
RSCIT के सभी 15 Internal Assessment की लिस्ट नीचे दी गई हैं
- Introduction to computer
- Computer system
- Know your computer
- Introduction to the Internet
- Digital payments and platforms
- Internet applications
- Digital Services for the citizens of Rajasthan
- Reaching civil servants in Rajasthan
- Information on citizen centric services
- Mobile device Working with smartphones
- Microsoft Word Basic 2010
- Microsoft Excel
- Microsoft PowerPoint Basic
- Cyber Security and Awareness
- Computer Management of Other Applications of Computer
RSCIT के Assessment10 के सेकंड attemp (Mobile Device Working with Smartphones - मोबाइल डिवाइस स्मार्टफोन के साथ कार्य करना) में आपको 13 Questions मिलेगे यहाँ सभी Questions के Answer दिए गए हैं.
Q1. यह किसका आईकन है ?
(A) व्हाट्सएप
(B) इंस्टाग्राम
(C) फेसबुक
(D) दिए गए सभी
Q2. ePDS मोबाइल एप से क्या-क्या जानकारी हासिल कर सकते
हैं ?
(A) लेनदेन का इतिहास
(B) दैनिक लेनदेन
रिपोर्ट
(C) स्टॉक की अवस्था
(D) दिए गए सभी
Q3. GPS का पूरा नाम क्या है ?
(A) ग्राम पोजीशन सिस्टम
(B) गाइड पोजिशनिंग
सिस्टम
(C) ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम
(D) इनमें से कोई नहीं
Q4. भामाशाह योजना मोबाइल एप से दी जाने वाली सुविधाएं
(A) जनसंख्या सांख्यिकी
(B) QC और संपादन
(C) नामांकन की स्थिति
(D) दिए गए सभी
Q5. नीचे दिया गया आईकॉन किसका है
(A) कंप्यूटर ऑपरेटिंग
सिस्टम
(B) प्ले स्टोर और
कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) प्ले स्टोर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q5. मोबाइल हॉटस्पॉट क्या करता है ?
(A) अन्य उपकरणों के साथ साझा करने की
अनुमति देता है
(B) अन्य उपकरणों के साथ
सांझा करने की अनुमति नहीं देता है
(C) यह एक एंटीवायरस है
(D) इनमें से कोई नहीं
Q6. मोबाइल ऐप के सन्दर्भ में EPDS पूरा रूप क्या है ?
(A) Electronic
Passing Definition System
(B) Emergency
Personal Defense System
(C) Electronic Public Distribution System
(D) इनमें से कोई नहीं
Q7. यह कौन सा ऐप है ?
(A) e-mitra
(B) भामाशाह
(C) राज धरा
(D) इनमें से कोई नहीं
Q8. नीचे दिए गए स्क्रीन लॉक में से कौन से स्क्रीन लॉक एंड्रॉयड डिवाइस
पर उपलब्ध है ?
(A) PIN
(B) Password
(C) Pattern
(D) All of the above
Q9. दिये दर्शाए गए चित्र का अभिप्राय क्या है ?
(A) लोकप्रिय मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के
प्रकार है
(B) कंप्यूटर ऑपरेटिंग
सिस्टम के प्रकार है
(C) कंप्यूटर सिस्टम है
(D) इनमें से कोई नहीं
Q10. यह कौन सा ऐप है ?
(A) भामाशाह
(B) राज धरा
(C) राजस्थान संपर्क
(D) इनमें से कोई नहीं
Q11. गूगल मैप का उपयोग कर क्या कर सकते हैं ?
(A) एक स्थान ढूंढना और दिशाएं प्राप्त
करना
(B) दिशाएं प्राप्त करना
(C) एक स्थान ढूंढना
(D) इनमें से कोई नहीं
Q12. हॉटस्पॉट के लिए किस कनेक्टिविटी की आवश्यकता होती है ?
(A) इंफ्रारेड
(B) ब्लूटूथ
(C) वाईफाई
(D) all of the
above
Learn RSCIT - आज की ईस पोस्ट में RSCIT Assessment10 के सभी Questions Answer का हल और Mobile Device Working with Smartphones - मोबाइल डिवाइस स्मार्टफोन के साथ कार्य करना Assessment की जानकारी केसी लगी हमें कमेंट करके बताये
0 comments: