Assessment 9
Information on Citizen Centric Services - नागरिक केन्द्रित सेवाओ की जानकारी
ईस अध्याय में हम जानेगे नागरिक केन्द्रित सेवाओ के बारे में, राजस्थान सरकार द्वारा नागरिको के लिए कोन कोनसी सेवाए संचालित हैं, जैसे आधार सेवाए, ऑनलाइन ITR सेवाए, पासपोर्ट सेवाए, टिकेट बुकिंग सेवाए, एलपीजी सेवाए, मतदान सेवाए, आदि सभी नागरिक सेवाओ का विवरण नीचे विस्तार से दिया गया हैं.
Information on Citizen Centric Services - नागरिक केन्द्रित सेवाओ की जानकारी
- Aadhaar Service - आधार सेवाए - भारत सरकार द्वारा स्थापित एक वैधानिक प्राधिकरण या भारतीय विशेष पहचान प्राधिकरण ( unique identification authority of india - UIDAI ) के द्वारा जारी किया जाता हैं, आधार 12 अंको की एक पहचान संख्या होती हैं, जो सभी भारत के नागरिको को उनके बायोमेट्रिक और जनसंखिकी डाटा के आधार पर भारत द्वारा दिया जाता हैं, आधार संख्या नागरिको के जनसंखिकी और बायोमेट्रिक जानकारी जैसे- फोटोग्राफ, सभी उंगलीयों के फिंगरप्रिंट, और आईरिस स्कैनस से जुडी रहती हैं, Aadhar Card भारत सरकार के UIDAI योजना आयोग का एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है, इनका मुख्य उद्देश्य प्रत्येक भारतीय को एक unique identity प्रदान करना है. इससे उन्हें सभी सरकारी कार्यों को करने में आसानी होगी. 2009 में भारत सरकार ने आधार कार्ड को विशेष एवम जरुरी आइडेंटिटी के तौर पर देश में लागू किया था.
- Pan Card Service- पैन कार्ड का पूरा नाम परमानेंट अकाउंट नंबर है पैन कार्ड 10 डिजिट का अल्फान्यूमेरिक (अक्षर + अंक ) कोड होता है जिसे इनकम टैक्स या आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है पैन कार्ड नंबर कुछ इस प्रकार का होता है ABCDE1234F
- ITR Filing Service - आयकर रिटर्न (Income Tax Return -ITR ) अपने Income Tax भुगतान किया हैं उसका एक प्रमाण हैं, इसमें आपकी yearly income और भुगतान किये गए टैक्स की राशि का विवरण होता हैं. हर साल कर योग्य आय कमाने वाले भारतीय नागरिक को रिटर्न फाइल भरनी होती हैं.
- Pasport Service - पासपोर्ट को हम अपने पहचान के रुप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह किसी भी व्यक्ति की बहुत बड़ी पहचान के रुप में इस्तेमाल होने वाला दस्तावेज है. भारत में हम अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड दिखा सकते हैं लेकिन अगर हमें दूसरे देश में जाकर अपनी पहचान का कोई दस्तावेज देना हो तो वहां पर सिर्फ पासपोर्ट ही मांगा जाएगा.
- Ticket Booking Service:- भारतीय नागरिको के लिए यात्रा करने हेतु online बस व् रेलवे दोनों ही टिकट बुकिंग service संचालित हैं, आप bus या train का ticket online बुक कर सकते हैं.
- Indian Rail - भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम - indian railway catering and Tourism corporation -IRCTC भारतीय रेल द्वारा प्रमाणित हैं, जो यात्रियों को online आरक्षण प्रदान करती हैं.
- RSRTC- राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम एक बस सेवा प्रदान करने वाली सार्वजनिक कंपनी हैं, ये राजस्थान के भीतर और बहार भी bus सेवाए प्रदान करती हैं, आप online bus ticket के लिए official वेबसाइट पर login कर सकते हैं.
- National Voter Service- रास्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल NVSP को जनवरी 2015 को रास्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लोंच किया गया NVPS को ECI - Election Commission of india दवारा उपलब्ध करवाया गया हैं, आप इसकी वेबसाइट पर जा सकते हैं और NVSP पोर्टल की सेवाओ का लाभ ले सकते है
- LPG Service- एलपीजी सिलेंडर आप online बुक कर सकते हैं, indian Gas, HP Gas, Bhart Gas के पास अपनी स्वय की ऑनलाइन LPG Booking service हैं,
❍❍ Assessment 9 - Information on Citizen Centric Service❍❍
✪ Title - Information on Citizen Centric Service
✪ Chapter - Assessment-9
✪ Learn RSCIT: - Questions Answer
✪ Learn RSCIT: - Questions Answer
Learn RSCIT internal assessment 9 - Information on Citizen Centric Service You Learn important Questions with Answer in hindi for RSCIT Exam. in this post we are share RKCL RSCIT new ilearn online assessment 9 Information on Citizen Centric Services - नागरिक केन्द्रित सेवाओ की जानकारी. all questions answer in hindi. you can learn these questions you can easily get good marks in your rscit assessment exam.
RSCIT के सभी 15 Internal Assessment की लिस्ट नीचे दी गई हैं
- Introduction to computer
- Computer system
- Know your computer
- Introduction to the Internet
- Digital payments and platforms
- Internet applications
- Digital Services for the citizens of Rajasthan
- Reaching civil servants in Rajasthan
- Information on citizen centric services
- Mobile device Working with smartphones
- Microsoft Word Basic 2010
- Microsoft Excel
- Microsoft PowerPoint Basic
- Cyber Security and Awareness
- Computer Management of Other Applications of Computer
Learn RSCIT - में आज की ईस पोस्ट में आपने सीखा RSCIT Assessment9 के सभी Questions Answer का हल. नॉवे Assessment ( Information on Citizen Centric Services - नागरिक केन्द्रित सेवाओ की जानकारी) के बारे मैं, ईस चैप्टर के सभी Questions की Answer Key ईस पोस्ट में दी गई हैं.
Q1. PNR स्थिति ट्रैकिंग से क्या अर्थ है ?
(A) आधार कार्ड की
स्थिति पता लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है
(B) पैन कार्ड की स्थिति
पता लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है
(C) टिकट की स्थिति पता लगाने के लिए
इस्तेमाल किया जाता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Q2. पैन कार्ड आवेदन के लिए अपने बाजार में NSDL वेबसाइट को खोलें और
फॉर्म ______ ऑनलाइन भरें ?
(A) 89A
(B) 39A
(C) 49A
(D) इनमें से कोई नहीं
Q3. राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) से आप निम्न कार्य कर सकते हैं ?
(A) चुनाव सूची में नाम
खोज सकते हैं
(B) सुधार के लिए आवेदन
कर सकते हैं यदि कोई हो
(C) नए पंजीकरण के लिए
अंग्रेजी या हिंदी भाषा में आवेदन कर सकते हैं
(D) उपरोक्त सभी कार्य कर सकते हैं
Q4. क्या आप पासपोर्ट के लिए आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं ?
(A) हां
(B) नहीं
Q5. PAN का पूरा नाम क्या है ?
(A) Permanent
Access Number
(B) Permanent Account Number
(C) Permanent
Asset Number
(D) कोई नहीं
Q6. निम्न लोगो किस सेवा को दर्शाता है ?
(A) वोटर आईडी
(B) आधार
(C) पैन
(D) कोई नहीं
Q7. नीचे दिखाए गए चित्र में क्या दर्शाया गया है ?
(A) सीट की उपलब्धता स्थिति
(B) 1 रूट की बस सूची
(C) सीट की उपलब्धता
सूची और एक रूट की बस सूची
(D) कोई नहीं
Q8. आप अपना आधार कार्ड विवरण निम्न के माध्यम से संशोधित कर सकते हैं ?
(A) ऑनलाइन विधि
(B) ऑफलाइन विधि
(C) ऑनलाइन विधि और ऑफलाइन विधि दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q9. आयकर रिटर्न (ITR) क्या है ?
(A) एक प्रमाण है कि
आपने अपनी Income Tax और Road Tax का भुगतान किया है
(B) एक प्रमाण है कि
आपने अपनी Road Tax का भुगतान किया है
(C) एक प्रमाण है कि आपने अपनी Income Tax का भुगतान किया है
(D) इनमें से कोई नहीं
Q10. दिखाए गए चित्र में क्या दर्शाया गया है ?
(A) एक रूट की
रेल सूची
(B) एक रूट की बस सूची
(C) एक रूट की रेल सूची और
बस सूची
(D) इनमें से कोई नहीं
Q11. निम्न में से किस अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की शुरुआत की
गई है ?
(A) राष्ट्रीय समाज सेवा
दिवस
(B) राष्ट्रीय चुनाव
दिवस
(C) राष्ट्रीय मतदाता दिवस
(D) उपरोक्त में से कोई
नहीं
Q12. वेबसाइट (https://www.irctc.co.in) से ऑनलाइन _____ प्राप्त किया जा
सकता है ?
(A) Aadhaar card
(B) Train Ticket
(C) ITR
(D) उपरोक्त में से कोई
नहीं
Q13. LPG सिलेंडर बुकिंग घर बैठे अब एक बटन क्लिक करके
आराम से किया जा सकता है ?
(A) हां
(B) नहीं
Learn RSCIT - आज की ईस पोस्ट में RSCIT Assessment9 के सभी Questions Answer का हल दिया गया हैं, नॉवे Assessment में आप ने सीखा ( Information on Citizen Centric Services - नागरिक केन्द्रित सेवाओ की जानकारी ) के बारे मैं, ईस चैप्टर के सभी Questions की Answer Key ईस पोस्ट में दी गई हैं.
0 comments: