11 Jun 2019

Assessment 8 - Reaching Civil Servants in Rajasthan - RSCIT Questions Answer

Assessment 8

Reaching civil servants in Rajasthan - राजस्थान में नागरिक सेवाओं तक पहुच

राजस्थान सरकार ने नगरिको के लिए बहुत सी सेवाओं को लागु किया हैं, इसमें राजस्थान के नागरिक एक से अधिक विभागों की सेवाए केवल एक सिंगल यूजर आई डी से लॉग इन कर इन सेवाओ का लाभ ले सकते हैं, 

Reaching Civil Servants in Rajasthan Learn important Questions with Answer in hindi for RSCIT Exam. in this post we are share RKCL RSCIT new ilearn online assessment 8 Reaching civil servants in Rajasthan - राजस्थान में नागरिक सेवाओं तक पहुच all questions answer in hindi.

SSO- Single Sign ON - राजस्थान सरकार ने सिंगल लॉग ईन इंटरफ़ेस के माध्यम से नागरिको की digital services तक पहुंच को आसान बनाया हैं - जिसे एस.एस.ओ. या Single Sign ON सुविधा के नाम से जाना जाता हैं.

नागरिक सेवाए प्राप्त करना - एक बार जब आप SSO ID बना लेते हो तो आप राजस्थान सरकार के सभी विभागों की सेवाओ का लाभ ले सकते हो-

E-Mitra service

SSO id से आप ई-मित्र नागरिक सेवाओ का लाभ उठा सकते हो, ई- मित्र पर आप निम्न सेवाओ का लाभ ले सकते हैं - 
  • बिजली पानी का बिल जमा करवाना 
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन 
  • डिजिटलराशनकार्ड के लिए आवेदन 
  • जन्म-म्रत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन 
  • समाज कल्याण सेवाओ के लिए आवेदन
  • पुलिस विभाग सेवाओ के लिए आवेदन
  • क्रषि विभाग सेवाओ के लिए आवेदन
  • रोजगार विभाग में पंजीकरण 
  • विश्वविद्यालय में एडमिशन शुल्क जमा करना 
  • भामाशाह योजना के लिए आवेदन करना  
 

 ❍❍ Assessment 8 - Reaching Civil Servants in Rajasthan ❍❍

✪ Title - Reaching Civil Servants in Rajasthan 
✪ Chapter  - Assessment-8
✪ Learn RSCIT: - Questions Answer
 
Learn RSCIT internal assessment 8 - Reaching Civil Servants in Rajasthan Learn important Questions with Answer in hindi for RSCIT Exam. in this post we are share RKCL RSCIT new ilearn online assessment 8 Reaching civil servants in Rajasthan - राजस्थान में नागरिक सेवाओं तक पहुच all questions answer in hindi. you can learn these questions you can easily get good marks in your rscit assessment exam. 

RSCIT के सभी 15 Internal Assessment की लिस्ट नीचे दी गई हैं

  1. Introduction to computer 
  2. Computer system
  3. Know your computer
  4. Introduction to the Internet
  5. Digital payments and platforms
  6. Internet applications
  7. Digital Services for the citizens of Rajasthan
  8. Reaching civil servants in Rajasthan
  9. Information on citizen centric services
  10. Mobile device Working with smartphones
  11. Microsoft Word Basic 2010
  12. Microsoft Excel
  13. Microsoft PowerPoint Basic
  14. Cyber ​​Security and Awareness
  15. Computer Management of Other Applications of Computer 
 
 Learn RSCIT - आज की ईस पोस्ट में RSCIT Assessment8 के सभी Questions Answer का हल दिया गया हैं, आठवे  Assessment में आप सीखेगे ( Reaching Civil Servants in Rajasthan राजस्थान में नागरिक सेवाओं तक पहुच ) के बारे मैं, ईस चैप्टर  के सभी Questions की Answer Key ईस पोस्ट में दी गई हैं.

Reaching Civil Servants in Rajasthan - Questions Answer

Q1. आधार कार्ड संख्या में कितने अंक होते हैं
(A)  10
(B)  12
(C)  16
(D)  8

Q2. SSO का पूर्ण रूप क्या है ?
(A)  Smart Software Offer
(B)  Single Sign On
(C)  Single Sign Off
(D)  None of the above

Q3. ई-पीडीएस प्रणाली के संदर्भ में FPS का पूरा रूप क्या है ?
(A)  फर्स्ट प्राइस सकीम
(B)  फाइनेंसियल प्लैनिंग सिस्टम
(C)  ए और बी दोनों
(D)  फेयर प्राइस शॉप

Q4. इनमें से कौन सी सुविधा SSO लॉग इन में उपलब्ध नहीं है ?
(A)  म्यूचुअल फंड निवेश
(B)  मूल निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन
(C)  रोजगार विभाग में पंजीकरण
(D)  बिजली या पानी बिल पेमेंट

Q5. राज्य सरकार का कौन सा विभाग e-pds पोर्टल संचालित करता है ?
(A)  Water Resources Department
(B)  Food & Civil Supplies Department
(C)  Agriculture Department
(D)  Revenue Department

Q6. बेरोजगारों को पंजीकृत करने के लिए BRSY ऋण राशि के तहत दिए जाने वाली ब्याज दर क्या है ?
(A)  7%
(B)  4%
(C)  5%
(D)  8%

Q7. E-PDS प्रणाली के संदर्भ में BPL का पूरा रूप क्या है ?
(A)  ब्रिटिश फिजिकल लैबोरेट्री
(B)  बिलो पावर्टी लाइन
(C)  ब्रॉडबैंड पावर लाइन
(D)  Both A and C

Q8. E-PDS प्रणाली के संदर्भ में MPL का पूरा रूप क्या है
(A)  मैक्सिमम सेलिंग प्राइस
(B)  मिनिमम सपोर्ट प्राइस
(C)  उपयुक्त दोनों
(D)  उपरोक्त में से कोई नहीं

Q9. SSO सुविधा का मुख्य लाभ क्या है ?
(A)  बेहतर जवाबदेही
(B)  एक लॉगइन इंटरफेस
(C)  बेहतर पारदर्शिता
(D)  उपयुक्त सभी 

Q10. भामाशाह योजना के संदर्भ में DBI का पूरा रूप क्या है ?
(A)  डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी
(B)  डाटा ट्रांसफर
(C)  डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर
(D)  कोई नहीं

Q11. SSO के माध्यम से नागरिक किन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं ?
(A)  डिजिटल गवर्नमेंट सेवा
(B)  ऑफलाइन शॉपिंग
(C)  प्राइवेट बैंकिंग
(D)  उपरोक्त में से कोई नहीं

Q12. E-PDS पोर्टल (http://food.raj.nic.in/) में कौन सी सुविधा उपलब्ध नहीं है ?
(A)  भामाशाह की लिस्ट
(B)  राशन कार्ड की आवेदन स्थिति ट्रक करना
(C)  राशन कार्ड के विवरण पता करना
(D)  FPS की लिस्ट

Q13. सामान्य बीमारी के तहत BSBY के तहत बीमा राशि क्या है ?
(A)  RS.40000
(B)  RS.30000
(C)  RS.10000
(D)  RS.50000

Q14. भामाशाह कार्ड हेतु पंजीकरण किस माध्यम से किया जा सकता है ?
(A)  Bhamasha Website
(B)  Emitra Kiosk
(C)  Both A and B
(D)  None of the above
 
 Learn RSCIT - में आज की ईस पोस्ट में आपने सीखा RSCIT Assessment8 के सभी Questions Answer का हल, आठवे  Assessment में ( Reaching Civil Servants in Rajasthan - राजस्थान में नागरिक सेवाओं तक पहुच) के बारे मैं, ईस चैप्टर  के सभी Questions की Answer Key और नागरिक सेवाओं के बारे में जानकारी ईस पोस्ट में दी गई हैं.

हमारे द्वरा दी गई जानकारी आपको केसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने facebook एकाउंट्स पर शेयर करे - 
 
thanks for your visit - www.learnRSCIT.in
Share This
Previous Post
Next Post

आपका स्वागत हैं, डिजिटल कंप्यूटर शिक्षा में - www.LearnRSCIT.in ब्लॉग आपकी Help के लिए तेयार किया गया हैं - यहाँ आपको RSCIT Computer Course की लेटेस्ट Updates मिलती रहेगी - यहा आपको RSCIT Assessment के 15 Topics के सभी Question की Answer Key मिलेंगी-

0 comments: