Assessment 7
Digital Services for the Citizens of Rajasthan - राजस्थान के नागरिक के लिए डिजिटल सेवाए
राजस्थान के नागरिको के लिए डिजिटल सेवाए - ईस आध्याय में हम जानेगे ई-गवर्नेस के बारे में - जिसमे e-governance संचार प्रोधोगिकी का इस्तेमाल करके नागरिको तो सेवाए पहुँचाती है एक सरकारी संरचना से लेनदेनो का आदान प्रदान किया जाता हैं.
जैसे- गवर्नमेंट टू सिटीजन्स (G2C), गवर्नमेंट टू बिजनेस (G2B), गवर्नमेंट टू एम्प्लोई (G2E), गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट (G2G),बैक-ऑफिस प्रक्रियाओ का इंटीग्रेशन होता है
ई-गवर्नेस का मुख्य उधेश्य नागरिको को सभी सार्वजनिक सेवाए प्रदान करना जिसे एक नागरिक को जन्म से म्रत्यु के समय तक जरूरत होती है | eGovernence का असली उदेश्य सरकार की कार्यप्रणाली को सरल बनाना, सरकार की निर्णय लेने की शमता में बढोतरी और सरकार के सभी विभागों की कार्यशमता में व्रद्धी करना है | ये सभी मिलकर एक अधिक जवाबदेही एवं जिम्मेदार सरकारी वातावरण बनाने में योगदान दे रहे है | इससे सभी शेत्रो में उत्पादकता,कार्यशमता और दशता में व्रद्धी करने में मदद मिलेगी |
राजस्थान में ई गवर्नेस की प्रमुख डिजिटल सेवाए -
- True Governance for Everyone - राजस्थान के नागरिको के लिए स्वचालित सेवाए ( Bhamashah Yojana, emitra, raj sampark और सरकारी अधिकारियो के लिए ( HRMS, e-office, IFMS, e-sanchar, आदि प्रमुख डिजिटल सेवाए हैं.
- Rajasthan state data center DoITC: - राजस्थान के नागरिको के राजस्थान सरकार द्वारा संचालित डिजिटल सेवाए हैं सरकारी वेबसाइटों का सारा डाटा इस सेंटर में रखा जाता हैं - 100 mbps स्पीड की कनेक्टिविटी और 200 से अधिक वेबसाइट, पोर्टल और होस्टिंग की श्रमता हैं.
- RajMegh - The Rajasthan Cloud - Saas ( Software as a Service सॉफ्टवेर सेवा के रूप में और Paas - Platform as a Service प्लेटफ़ोर्म सेवा के रूप में एक cloud हैं - आईटी बुनियादी ढांचे के निर्माण और प्रबंधन के लिए क्लाउड कंप्यूटिंग का उपयोग कैसे करते हैं।
- RajNet - The Rajasthan Network - राजनेट, राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई योजना है जिसके अंतर्गत राज्य की प्रत्येक ग्राम पंचायत के अटल सेवा केंद्र पर Lan, SWAN, Broadband, over the air satellite माध्यम से इन्टरनेट सुविधा पहुँचाना है।
- RajDhara - The Rajasthan GISS-DSS - सभी सरकारी विभागों और संघटनो द्वरा शेयर किया गये data के लिए एक भोगोलिक सुचना प्रणाली व्यवस्था हैं - Seamless Geographic Information system.
- RajSewa Dwaar - The Rajasthan Service Delivery Gateway - सभी राज्यों के लिए सम्पर्क करने वाला गेटवे हैं, ये सभी निजी व् सरकारी एप्लीकेशन, सिस्टम को integrate करने वाला गेटवे हैं,
- e-mitra - नागरिक सेवाओ को जल्दी व् सुविधाजनक पहुचाने के लिए राजस्थान सरकार ने 2004 में ई गवर्नेस के लिए e-mitra प्लेटफार्म की स्थपाना की- वर्तमान समय में राजस्थान के सभी ग्रामीण व् शहरी क्षेत्रो में ई-मित्र के माध्यम से G2C- गवर्नमेंट टू बिजनेस B2C- बिज़नेस-टू-कंज़्यूमर सेवाए उपलब्ध करवाई जा रही हैं,
- Bhamashah Yojana - भामाशाह योजना को राज्य सरकार ने 2008 में लागु किया था, भामाशाह योजना का मुख्य उदेश्य Financial Inclusion और महिला सशक्तिकरण को प्रभावी बनाने के लिए किया था, जिससे नकदी और गेर नकदी लाभों को पारदर्शी बनाया जा सके,
❍❍ Digital Services for the Citizens of Rajasthan ❍❍
✪ Title - Digital Services for the Citizens of Rajasthan
✪ Chapter - Assessment-7
✪ Learn RSCIT: - Questions Answer
✪ Learn RSCIT: - Questions Answer
Learn RSCIT internal assessment 7 - Digital Services for the Citizens of Rajasthan Learn important Questions with Answer in hindi for Next RSCIT Exam. in this post we are share RKCL RSCIT new ilearn online assessment7 राजस्थान के नागरिक के लिए डिजिटल सेवाए Digital Services for the Citizens of Rajasthan all questions answer in hindi. you can learn these questions you can easily get good marks in your rscit assessment exam.
RSCIT के सभी 15 Internal Assessment की लिस्ट नीचे दी गई हैं
- Introduction to computer
- Computer system
- Know your computer
- Introduction to the Internet
- Digital payments and platforms
- Internet applications
- Digital Services for the citizens of Rajasthan
- Reaching civil servants in Rajasthan
- Information on citizen centric services
- Mobile device Working with smartphones
- Microsoft Word Basic 2010
- Microsoft Excel
- Microsoft PowerPoint Basic
- Cyber Security and Awareness
- Computer Management of Other Applications of Computer
Learn RSCIT - आज की ईस पोस्ट में RSCIT Assessment7 के सभी Questions Answer का हल दिया गया हैं, सातवे Assessment में आप सीखेगे ( Digital Services for the Citizens of Rajasthan - राजस्थान के नागरिक के लिए डिजिटल सेवाए) के बारे मैं, ईस चैप्टर के सभी Questions की Answer Key ईस पोस्ट में दी गई हैं.
Digital Services RSCIT Questions Answer
Q1. भामाशाह कार्ड में किस टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाता है ?
(A) 4G
(B) Core Banking
(C) Biometric
Identification
(D) Both B and C
Q2.निम्न में से कौनसा एक ई-गवर्नेंस एप्लीकेशन का प्रकार नहीं है.
(A) B2C
(B) C2C
(C) G2E
(D) B2B
Q3.निम्न में से क्या ई-गवर्नेंस आधारित सेवाओं का लाभ है ?
(A) Transparency
(B) Accountability
(C) Speed
(D) All of Above
Q4.बेरोजगारों को पंजीकृत करने के लिए BRSY ऋण राशि के तहत दिए जाने वाली ब्याज की दर क्या है
?
(A) 5%
(B) 4%
(C) 8%
(D) 7%
Q5. राज ई-वॉलेट किस तरह का सॉफ्टवेयर है
(A) Document Management System
(B) Network
Management System
(C) Software
Management System
(D) None of the
Above
Q.6 G2C ई-गवर्नेंस में G2C का पूर्ण रूप क्या है
(A) Government to
Consumer
(B) Government to Citizen
(C) Government to
Customer
(D) None of the
above
Q7. e-PSD के माध्यम से मुख्यतः किस प्रकार के राशन प्राप्त
किए जा सकते हैं ?
(A) Wheat
(B) Sugar
(C) Rice
(D) All of the above
Q8. G2C ई-गवर्नेंस का एक उदाहरण है ?
(A) Amazon Online
Marketplace
(B) DTH Recharge
(C) Mobile
Recharge
(D) Lease of Residential Land
Q9. BRSY भामाशाह रोजगार सर्जन योजना में किस तरह के बैंक
हिस्सा लेते हैं ?
(A) Local Gramin
Banks
(B) Cooperative
Banks
(C) Nationalized
Banks
(D) All of the above
Q10. e-PDS का इस्तेमाल किस वर्ग के नागरिकों द्वारा किया जा
सकता है ?
(A) Only I
(B) APL (Above
Poverty Line)
(C) BPL (Below
Poverty Line)
(D) Both B and C
Q11. e-PDS का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) e-Private
Distribution System
(B) e-Prime
Distribution System
(C) e-Public
Disposal System
(D) e-Public Distribution System
Q12. e-mitra मॉडल किस तरह के इ-गवर्नेंस का इस्तेमाल करता है ?
(A) G2C
(B) C2C
(C) B2C
(D) Both A and C
Q13. भामाशाह योजना के उद्देश्य क्या है ?
(A) Women
Empowerment
(B) Effective
Service Delivery
(C) Financial
Inclusion
(D) All of Above
Q14 भामाशाह रोजगार सर्जन योजना (BRSY)के तहत ऋण चुकता करने की अवधि क्या है ?
(A) 2.5 Years
(B) 3 Years
(C) 5 Years
(D) None
Q15. Raj Net में कनेक्टिविटी हेतु किस तरीके का इस्तेमाल किया
जाता है ?
(A) Satellite
(B) LAN
(C) SWAN
(D) All of Above
Q16. RajDhra किस तरह की सेवा है ?
(A) GPS (Global
Positioning System
(B) GST (Goods
& Services Tax)
(C) GIS (Geographical Information System)
(D) None of the
above
Q17. नागरिक किस माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कर सरकार तक पहुंचा सकता है ?
(A) Call Center
(B) Rajasthan
Sampark Mobile App
(C) Emitra Kiosk
(D) All of above
Q18. भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना (BSBY) का लाभ किस तरह की मरीज को मिल सकता है ?
(A) OPD (Outdoor
Patient Department)
(B) IPD (Indoor Patient Department)
(C) Both IPD or
OPD
(D) None of the Above
Q19. RajMegh के संदर्भ में "SaaS" का तात्पर्य क्या है
(A) Software as a Service
(B) Service as a
Software
(C) Service as a
Solution
(D) None of the
above
Q20. निम्न में से कौन सा विकल्प राजस्थान के एक इ-गवर्नेंस पहल का उदाहरण
नहीं है ?
(A) Raj
eVault
(B) Raj Welfare
(C) Rajasthan
Single
(D) Sign on Raj
eSign
Q21. इनमें से कौन सा इ-गवर्नेंस के B2C सी प्रकार का एक उदाहरण है -
(A) Mobile Bill
Payment
(B) LIC Premium
Payment
(C) Both A and B
(D) MNREGA
Services
Learn RSCIT - में आज की ईस पोस्ट में अपने RSCIT Assessment7 के सभी Questions Answer का हल सीखा हैं, Assessment7 में आपने (Digital Services for the Citizens of Rajasthan - राजस्थान के नागरिक के लिए डिजिटल सेवाए ) के बारे में सीखा हैं, ईस चैप्टर के सभी Questions की Answer Key ईस पोस्ट में दी गई हैं.
0 comments: