Assessment 6
Internet Applications - इन्टरनेट के अनुप्रयोग
आज कल इन्टरनेट का प्रयोग सभी क्षेत्रो में बहुत तेजी से बढ़ रहा हैं, इसलिए इन्टरनेट पर कई सुविधाये भी बढ़ रही हैं online खरीने बचने से लेकर file transfer, email, social media, blogging इनके अलवा shoping मनोरंजन तक की सभी online सेवाए हैं.
ई कॉमर्स E-Commerce
ये इन्टरने के माध्यम से उत्पाद एव सेवाओ की खरदी और बिक्री को दर्शाता हैं, आप भी online shoping purchae, sales के लिए e-commerce websites ( amazon, flipkart, snapdeal ) का उपयोग कर सकते हैं,
ई कॉमर्स के कुछ प्रकार निम्न हैं -
- Business to Consumer - B2C
- Business to Business - B2B
- Consumer to Business - C2B
- Consumer to Consumer - C2C
India में टॉप online shoping websites
Flipkart.comआप फ्लिपकार्ट से online बुक्स, mobile, leptop, computer, camera, led, movie, music, air-कंडीशनर, washing machine, कपडे footware, आदि उत्पाद खरीद सकते हैं.
Amazon.com
अमेज़न e-commerce बाज़ार में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हैं, और भारत में भी आप अमेज़न से online shoping, एल्क्ट्रोनिक सामान खरीद सकते हैं,
Snapdeal.com
आप स्नेपडील से भी ये सभी सामान online खरीद सकते हैं,
India में टॉप social Networking websites
Facebook.comआज फेसबुक सबसे बड़ी नेटवर्किंग साईट हैं जिसके दुनियाभर में 1 बिलियन से ज्यादा user हैं, mark Zukerberg ने सन 2004 में फेसबुक की स्थापना की थी,
Twitter.com
ट्विटर मार्च 2006 में Jake Dorsey, evan williams, biz stone और Noah glass द्वारा बनाया गया था और इसे जुलाई 2006 को launc किया गया था,
Internet Applications ❍ इन्टरनेट के अनुप्रयोग
RSCIT कोर्स के छ नंबर internal Assessment - Internet Applications ❍ इन्टरनेट के अनुप्रयोग के सभी Questions Answer हम यहाँ शेयर कर रहे हैं -
Learn RSCIT internal assessment 6 - Internet Applications Learn important Questions with Answer in hindi for RSCIT Exam. in this post we are share RKCL RSCIT new ilearn online assessment6 Internet Applications इन्टरनेट के अनुप्रयोग all questions answer in hindi. you can learn these questions you can easily get good marks in your rscit assessment exam.
❍❍ Assessment 6 - Internet Applications Questions Answer ❍❍
✪ Title - Internet Applications
✪ Chapter - Assessment-6
✪ Learn RSCIT: - Questions Answer
Q.1 वर्ल्ड वाइड वेब में किसी विशिष्ट विषय को ढूंढने के लिए _____
और _____ का प्रयोग करते हैं
(A) Browsers and
Scanner
(B) Gopher and
Windows
(C) Search Engine and Index
(D) Scanner and
Search Engine
Q2. दोस्तों और संबंधियों के साथ नेटवर्क बनाने के लिए उपयोग में आने वाली
वेबसाइटों को कहते हैं ?
(A) सोशल नेटवर्किंग
(B) ब्लॉगिंग
(C) कॉमर्स
(D) नेट बैंकिंग
Q3. यूआरएल क्या है ?
(A) एक लाइव चैट
प्रोग्राम
(B) वर्ल्ड वाइड वेब के संसाधन का एक पता
(C) इंटरनेट विजार्ड
(D) एक वर्णन
Q4. ई-लर्निंग/ ऑनलाइन शिक्षा में आपको पाठ्य सामग्री किन विकल्प में मिलती है
?
(A) Word Document
(B) Videos
(C) Slider Show
(D) PDF
Q.5 डायरेक्टरी सर्च को ______भी कहा जाता है ?
(A) यूनिक सर्च
(B) इंडेक्स सर्च
(C) डायरेक्टरी सर्च
(D) दिए गए सभी
Q6. ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के उदाहरण है ?
(A) स्नैपडील
(B) अमेजॉन
(C) फ्लिपकार्ट
(D) दिए गए सभी
Q7.ईमेल क्या है ?
(A) इंजीनियरिंग इंटरनेट
मेंलिंग
(B) इंस्टेंट मैसेजिंग
(C) ई-कॉमर्स
(D) इनमें से कोई नहीं
Q8. ई-कॉमर्स के क्या लाभ हैं ?
(A) सुविधा
(B) उत्पादों की श्रंखला
(C) पैसे की बचत
(D) दिए गए सभी
Q9. सोशल नेटवर्किंग साइट के उदाहरण हैं ?
(A) फेसबुक
(B) टि्वटर
(C) इंस्टाग्राम
(D) उपयुक्त सभी
Q10. डोमेन नाम के पीछे डॉट के बाद आने वाले आखिरी भाग को _____ कहा जाता है ?
(A) ई-मेल टारगेट
(B) पते के लिए मेल
(C) डीएनए
(D) डोमेन कोड्स
Q11. क्लाउड स्टोरेज प्लेटफार्म का उदाहरण क्या है ?
(A) माइक्रोसॉफ्ट
वनड्राइव
(B) गूगल ड्राइव
(C) ड्रॉप बॉक्स
(D) दिए गए सभी
Q12. MOOC का फुल फॉर्म क्या है ?
(A) Massive Open Online
Classes
(B) Master Open
Online Classes
(C) Massive Open Online Courses
(D) कोई नहीं
Q13. राज ई ज्ञान में किस तरह की पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती है ?
(A) Power Point /
Videos
(B) e-Book
(C) e-Content
(D) दिए गए सभी
Q14. कुछ खरीदने और बेचने के लिए काम में आने वाली वेबसाइट किस केटेगरी की
होती है ?
(A) सर्च इंजन
(B) सोशल नेटवर्किंग
साइट
(C) एंटरटेनमेंट वेबसाइट
(D) ई-कॉमर्स वेबसाइट
Q15. रोजगार और आजीविका पोर्टल का क्या लाभ है ?
(A) नौकरी तलाशने वालों
को विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के बारे में जानकारी एकत्र और प्रसारित
(B) SC, ST, OBC, दिव्यांग, महिला, कमजोर वर्ग के नौकरी
चाहने वालों की सहायता के लिए विशेष योजना बनाना
(C) बेरोजगार को रोजगार
देना
(D) दिए गए सभी
Q16. ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भुगतान कर सकते हैं ?
(A) Cash on Delivery
(B) Internet
Banking
(C) Debit Card/
Credit Card
(D) दिए गए सभी
Q17. राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किए गए "ई-बाजार" का यूआरएल है ?
(A) https://www.ebazaar.rajasthan.gov.in
(B) https://www.ebazaar.rajasthan.com
(C) https://www.ebazaar.rajasthan.govt.in
(D) इनमें से कोई नहीं
Q18. राज ई-वॉलेट को डिजिटल दस्तावेज प्रबंधक भी कहा जा सकता है, यह पोर्टल अधिकारिक दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों के _____ करने की सुविधा
देता है
(A) डिजिटल हस्ताक्षर
(B) डिजिटल सत्यापन
(C) डिजिटल वार्तालाप
(D) इनमें से कोई नहीं
Q19. जब आप किसी टॉपिक के लिए ___ का प्रयोग करते हैं, तो उसके द्वारा खोजी
गई सूचना एक डेटाबेस में डेटाबेस के जैसे ढांचे में संगठित हो जाती है.
(A) सर्च इंजन
(B) स्पाइडर
(C) इंडेक्स
(D) टेंप्लेट
Q20. निम्न में से राजस्थान सरकार द्वारा चलित ई-कॉमर्स वेबसाइट का उदाहरण
है ?
(A) e-Bazaar
(B) e-seva
(C) e-dukan
(D) e-market
Q21. निम्न में से माइक्रो ब्लॉगिंग का एक उदाहरण है ?
(A) फेसबुक
(B) टि्वटर
(C) इंस्टाग्राम
(D) दिए गए सभी
Q22. ऑनलाइन शॉपिंग किस प्रकार के लेनदेन का उदाहरण है ?
(A) B2C
(B) C2B
(C) C2C
(D) उपरोक्त सभी
Q23. राजस्थान सरकार द्वारा लांच किया गया क्लाउड स्टोरेज बेस्ट स्टोरीज
समाधान कौन सा है ?
(A) राज ई वॉलेट
(B) राज ई ज्ञान
(C) राज क्लाउड स्टोरेज
(D) स्टोरेज
Q24.ई कॉमर्स के प्रकार हैं ?
(A) B2B
(B) B2C
(C) C2C
(D) दिए गए सभी
Learn RSCIT ब्लॉग RSCIT स्टूडेंट्स की हेल्प के लिए तेयार किया गया हैं, यहाँ आपको RSCIT Exam, RSCIT Result, RSCIT Answer Key, RSCIT Test Paper, Old Exam Paper की महत्वपूर्ण जानकारी डेली मिलती रहेगी, RSCIT Eaxm से पहेले आपको 15 biometric attendance और 15 Internal Assessments करने जरुरी होते हैं, डेली Biometric attendance के बाद 1 Internal Assessment डेली करना अनिवार्य हैं, एक Assessment के आपको 2 मार्क्स मिलते है, 15 Assessment के टोटल 30 मार्क्स होते हैं- ये Biometric Attendance और Internal Assessments कम्प्लीट होने के बाद ही आप RSCIT Exam दे सकते हैं - RSCIT main Exam 70 मार्क्स का होता हैं.
RSCIT के सभी 15 Internal Assessment की लिस्ट नीचे दी गई हैं
1. Introduction to computer
2. Computer system
3. Know your computer
4. Introduction to the Internet
5. Digital payments and platforms
6. Internet applications
7. Digital Services for the citizens of Rajasthan
8. Reaching civil servants in Rajasthan
9. Information on citizen centric services
10. Mobile device Working with smartphones
11. Microsoft Word Basic 2010
12. Microsoft Excel
13. Microsoft PowerPoint Basic
14. Cyber Security and Awareness
15. Computer Management of Other Applications of Computer
Learn RSCIT - आज की ईस पोस्ट में आप ने सीखा RSCIT Assessment6 के सभी Questions Answer का हल हैं, 6 नंबर Assessment में आप सीखेगे ( कंप्यूटर सिस्टम Computer System ) के बारे मैं, ईस चैप्टर के सभी Questions की Answer Key ईस पोस्ट में दी गई हैं.
0 comments: