28 Jul 2019

RSCIT Book Lesson 1 - RKCL Assessment - Question and Answer

RSCIT Book Lesson 1 - RKCL Assessment - Question and Answer

Presents RSCIT Book Lesson 1 Introduction to Computer - RSCIT Assessment कंप्यूटर परिचय RKCL Assessment Question and Answer online test multiple choice question I learn rkcl Introduction to computer Assessment.

Learn rscit assessment questions and answers, Rkcl lms question and answer, Computer multiple choice question, Introduction to computer, Computer introduction -rscit online test, Rscit book lesson 1 online test, Computer introduction - rscit, Ilearn rkcl chap 1 introduction of computer .

Lesson 1 - कंप्यूटर परिचय  

RSCIT Book Lesson 1 introduction to computer - learn rscit assessment questions and answers in hindi  Lesson-1 कंप्यूटर परिचय rscit ऑब्जेक्टिव questions answers rkcl lms multiple choice question and answer. computer question

RSCIT Assessment Exam 1 - Introduction to Computer - कंप्यूटर परिचय के महत्वपूर्ण Questions Answers के लिए यहाँ क्लीक करे - Assessment 1
Q1. एक आउटपुट डिवाइस का एक उदाहरण हैं
(A)  स्कैनर
(B)  प्लोटर
(C)  टेप
(D)  सॉफ्टवेर

Q2. निम्न में से कोनसा एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेर नहीं हैं
(A)  विंडोज 7
(B)  पेजमेकर
(C)  नोटपैड
(D)  फोटोशॉप

Q3. सबसे तेज कंप्यूटर कोनसा हैं –
(A)  मेनफ्रेम
(B)  माइक्रो
(C)  वर्कस्टेशन
(D)  सुपर

Q4. निम्नलिखित में से कोन सा, कंप्यूटर हार्डवेयर को चलाता है और अन्य सॉफ्टवेर चलाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है ?
(A)  ऑपरेटिंग सिस्टम
(B)  अनुप्रयोग सॉफ्टवेर
(CB)  ए और बी
(D)  इनमे से कोई नहीं

Q5. निम्न में से कोनसी कंप्यूटर सिस्टम की एक सीमा हैं
(A)  स्पीड
(B)  शुद्धता
(C)  परिश्रम
(D)  बुद्धि का आभाव

Q6. निम्न में से कोनसा एक सिस्टम सॉफ्टवेर का उदाहरण हैं
(A)  विंडोज 7
(B)  पेजमेकर
(C)  नोटपैड
(D)  फोटोशॉप

Q7. मेनफ्रेम कंप्यूटर बहुत सस्ते हैं –
(A)  सही
(B)  गलत

Q8. कोनसा कंप्यूटर वर्गीकृत नहीं हैं
(A)  मेनफ्रेम
(B)  मेक्स्फ्रेम
(C)  मिनी
(D)  नोटबुक

Q9. निम्‍नलिखित में से कौन कम्‍प्‍यूटर के गुण है।
(A) तीव्र गति
(B) त्रुटि रहित कार्य
(C) गोपनीयता
(D) उपर्युक्‍त सभी

Q10. डाटा प्रोसेसिंग का अर्थ हैं।
(A) डाटा संग्रहण
(B) डाटा का सजाना
(C) डाटा को उपयोगी बनाना
(D) उपर्युक्‍त सभी

Q11. कम्‍प्‍यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता हैं।
(A) 1 दिसम्‍बर
(B) 2 दिसम्‍बर
(C) 1 जनवरी
(D) 22 जनवरी

Q12. कम्‍प्‍यूटर प्रोसेस द्वारा इन्‍फार्मेशन में परिवर्तित करता हैं।
(A) नंबर को
(B) डाटा को
(C) इनपुट को
(D) प्रोसेसर को

Q13. कम्‍प्‍यूटर निम्‍नलिखित में से कौन सा कार्य नहीं करता हैं।
(A) इनपुटिंग
(B) प्रोसेसिंग
(C) कंट्रोलिंग
(D) अंडर स्‍टैडिंग

Q14. भारत का पहला कम्‍प्‍यूटर कहां स्‍थापित किया गया था।
(A) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान, दिल्‍ली
(B) भारतीय विज्ञान संस्‍थान, बेंग्‍लुरू
(C) इंडियन आयरन एंड स्‍टील कंपनी, बर्नपुर
(D) भारतीय सांख्यिकी संस्‍थान, कलकत्‍ता

Q15. इनमें से कौन कम्‍प्‍यूटर का गुण नहीं हैं।
(A) जल्‍द निर्णय लेने की क्षमता
(B) गोपनीयता
(C) बुद्धिहीन
(D) विविधता

कंप्यूटर परिचय

कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बना है, जिसका अर्थ है "गणना", करना होता है इसीलिए इसे गणक या संगणक भी कहा जाता है, इसका अविष्‍कार Calculation करने के लिये हुआ था, कंप्यूटर एक एल्क्ट्रोनिक मशीन हैं जो data की गणना करती हैं, आज के समय में Computer का उपयोग सभी क्षेत्रो में बहुतायत रूप से किया जा रहा है.


 
Share This
Latest
Next Post

आपका स्वागत हैं, डिजिटल कंप्यूटर शिक्षा में - www.LearnRSCIT.in ब्लॉग आपकी Help के लिए तेयार किया गया हैं - यहाँ आपको RSCIT Computer Course की लेटेस्ट Updates मिलती रहेगी - यहा आपको RSCIT Assessment के 15 Topics के सभी Question की Answer Key मिलेंगी-

1 comment: