RSCIT Assessment 2
Computer System - कंप्यूटर सिस्टम
Computer के अनेक भाग होते
हैं जब इन्हें एक दुसरे से समान्तर क्रम में जोड़ा जाता हैं तब ये एक Machine की तरह
कार्य करते हैं ये एक Computer System कहलाता हैं –
कंप्यूटर सिस्टम को मुख्य दो
भागो में बंटा जा सकता हैं –
Hardware हार्डवेयर – कंप्यूटर जिन भागो
से मिलकर बना हैं, जिसे देखा व् छुआ जा सकता हैं वे हार्डवेयर कहलाते हैं – जैसे input और output
Software सॉफ्टवेर - कंप्यूटर सिस्टम
के वे भाग जिसे देखा व् महसूस किया जा सकता हैं, ये प्रोग्रामो के समूह होते हैं,
जो हार्डवेयर को कार्य करने योग्य बनाते हैं, सॉफ्टवेर कहलाते हैं, मूलरूप से
सॉफ्टवेर दो प्रकार के होते हैं-
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेर
- सिस्टम सॉफ्टवेर
LearnRSCIT internal assessment 2
- Computer System Learn important Questions with Answer in hindi for
RSCIT Exam 2019. in this post we are share RKCL RSCIT new ilearn online
assessment 2 कंप्यूटर सिस्टम Computer System all questions answer in hindi. you can learn these questions you can easily get good marks in your rscit assessment exam 2019.
✪ Title ✪ Computer System ✪ Chapter ✪ Assessment-2
✪ Learn RSCIT ✪ Questions Answer
✪ Learn RSCIT ✪ Questions Answer
यहाँ
आपको RSCIT Exam, RSCIT Result, RSCIT Answer Key, RSCIT Test Paper, Old
Exam Paper की महत्वपूर्ण जानकारी डेली मिलती रहेगी, RSCIT Eaxm से पहेले
आपको 15 biometric attendance और 15 Internal Assessments करने जरुरी होते
हैं, डेली biometric attendance के बाद 1 Internal Assessment डेली करना
अनिवार्य हैं, एक Assessment के आपको 2 मार्क्स मिलते है, 15 Assessment के
टोटल 30 मार्क्स होते हैं- ये biometric attendance और Internal
Assessments कम्प्लीट होने के बाद ही आप RSCIT Exam दे सकते हैं - RSCIT
mains Exam 70 मार्क्स का होता हैं,
RSCIT के Assessment-2 कंप्यूटर सिस्टम Computer System में आपको 22 Questions मिलेगे यहाँ सभी Questions के Answer दिए गए है-
Q1. निम्नलिखित में से कोनसा प्रिंटर कागज के ऊपर स्याही के छोटे बिन्दुओ
को अत्यंत तेजी से छिड़ककर डेटा या इमेज को प्रिंट करता हैं
(A) ड्रम प्रिंटर
(B) इंक जेट प्रिंटर
(C) लेज़र प्रिंटर
(D) डॉट मेट्रिक्स
प्रिंटर
Q2. निम्नलिखित में से कौनसा उपकरण पॉइंट करने वाला उपकरण नहीं हैं ?
(A) जॉय स्टिक
(B) कीबोर्ड
(C) माउस
(D) टच स्क्रीन
Q3. कीबोर्ड में F1, F2 अदि के नाम की कुंजियों को कहा जाता हैं ?
(A) नेविगेशन कीज
(B) विशेष प्रयोजन कीज
(C) टाइप राइटर्स कीज
(D) फंक्शन कीज
Q4. सीडी राइटिंग को बर्निंग ऑफ़ ए सीडी भी कहते हैं ?
(A) सही
(B) गलत
Q5. बी. पी. एस. का क्या मतलब हैं ?
(A) हर एक भाग के लिए
बिट्स
(B) हर एक सैकंड के लिए बैण्ड विड्थ
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) हर एक सेकन्ड के लिए बिट्स
Q6. एक ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस जो पेपर मिडिया पर बने पैंसिल के निशान को
स्कैन करने और पढ़ने का कार्य करता हैं ?
(A) ऑप्टिकल स्कैन
(B) पंच कार्ड रीडर
(C) मैग्नेटिक टेप
(D) OMR
Q7. ऐसी कौनसी मेमोरी हैं जिसका प्रयोग RAM द्वारा अधिक बार प्रयोग में आने वाली
सुचना को संग्रहित करने के लिए किया जाता हैं?
(A) मुख्य मेमोरी
(B) रजिस्टर
(C) कैश मेमोरी
(D) ROM
Q8. यूटिलिटी को सर्विस प्रोग्राम के नाम से जाना जाता हैं ?
(A) सही
(B) गलत
Q9. निम्नलिखित में से कौनसी मेमोरी को प्रति सेकंड कई बार रिफ्रेश किया
जा सकता हैं ?
(A) EPROM
(B) स्टेटिक
(C) ROM
(D) डायनेमिक
Q10 फ्लॉपी डिस्क एक रिमूवेबल स्टोरेज डिवाइस हैं।
(A) सही
(B) गलत
Q11. विशेष प्रयोजन वाले ग्राफिक्स को तैयार करने के लिए प्लेटफॉर्म का
प्रयोग किया जाता हैं ?
(A) सही
(B) गलत
Q13. सॉकेट्स, स्लॉट्स और बस लाइन्स सिस्टम बोर्ड के घटक हैं ?
(A) सही
(B) गलत
Q13. निम्न में से कौनसी मेमोरी की अधिकतम इकाई हैं ?
(A) गीगाबाईट्स
(B) मेगाबाइट्स
(C) किलोबाइट्स
(D) बाइट्स
Q14. निम्नलिखित में से कौनसा सबसे अच्छी गुणवत्ता वाली वेक्टर ग्राफिक्स
का उत्पादन करता हैं
(A) लेज़र प्रिंटर
(B) प्लॉटर
(C) इंक जेट प्रिंटर
(D) डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर
Q15. निम्नलिखित में से कौनसा घटक डेटा संग्रह करने में प्रयोग किया जाता
हैं ?
(A) मेमोरी
(B) आउटपुट उपकरण
(C) CPU
(D) इनपुट उपकरण
Q16. एक किलो बाइट बराबर हैं ?
(A) एक किलोग्राम बाइट्स
(B) 1000 बाइट्स
(C) 1942 बाइट्स
(D) 1024 बाइट्स
Q17. 3.5 फ्लॉपी डिस्क की क्षमता ............. होती हैं ?
(A) 1.66 MB
(B) 1.44 MB
(C) 1 MB
(D) 1.55 MB
Q18. DPI का पूरा नाम क्या हैं ?
(A) डॉट पर स्कवायर इंच
(B) डॉट पर इंच
(C) डॉट्स प्रिंटेड पर यूनिट टाइम
(D) दिए गए सभी
Q19. कंप्यूटर के संदर्भ में RAM का तात्पर्य हैं ?
(A) रिसेट एंड एनिशिएंट मेमोरी से
(B) रीड एंड मेमोराइज से
(C) रैंडम एक्सेस मेमोरी से
(D) रेकोल ऑल मेमोरी से
Q20. डेस्कटॉप पर देखे जाने वाले पॉइंटर को ...........भी कहा जाता हैं।
(A) ऐरो पॉइंटर
(B) की- पॉइंटर
(C) डिस्प्ले पॉइंटर
(D) कोई नहीं
Q21. डेजी व्हील प्रिंटर ______ का एक प्रकार हैं ?
(A) मेट्रिक्स प्रिंटर
(B) मैनुअल प्रिंटर
(C) इम्पेक्ट प्रिंटर
(D) लेज़र प्रिंटर
Q22. सबसे तेज कंप्यूटर कोनसा हैं ?
(A) वर्क स्टेशन
(B) मेनफ्रेम
(C) मिनी कंप्यूटर
(D) सुपर कंप्यूटर
RSCIT के Assessment-2 के सेकंड attemp ( कंप्यूटर सिस्टम Computer System ) में आपको 15 Questions मिलेगे यहाँ सभी Questions के Answer दिए गए है-
Q1. दिखाए गए चित्र में, डिवाइसेज को किस श्रेणी में रखा गया है ?
(A) इनपुट डिवाइस
(B) आउटपुट डिवाइस
(C) ए और बी दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q2. ऐसी कौनसी मेमोरी है जिसका प्रयोग RAM द्वारा अधिक बार प्रयोग में आने वाली
सुचना को संग्रहित करने के लिए किया जाता है
(A) मुख्य मेमोरी
(B) कैश मेमोरी
(C) रजिस्टर
(D) रोम
Q3. डेजी व्हील प्रिंटर का _______एक प्रकार है.
(A) मैन्युअल
(B) मैट्रिक्स प्रिंटर
(C) इंपैक्ट प्रिंटर
(D) लेजर प्रिंटर
Q4. निम्न में से कौन सी मेमोरी अस्थिर (वोलेटाइल) प्रकृति की होती है ?
(A) EPROM
(B) PROM
(C) RAM
(D) ROM
Q5. चित्र में दर्शाए गए कंपोनेंट का नाम बताइए-
(A) Hard Disk
(B) ROM
(C) CD Drive
(D) Pen Drive
Q6. एक ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस, जो पेपर मीडिया पर बने पेंसिल के निशानों
को स्कैन करता हैं.
(A) ओ.एम.आर.
(B) मैग्नेटिक टेप
(C) पंच कार्ड रीडर
(D) ऑप्टिकल स्कैनर
Q7.निम्न में से कौन सी मेमोरी प्रति सेकंड कई बार रिफ्रेश होती है ?
(A) ROM
(B) RAM
(C) Dynamic RAM
(D) EPROM
Q8. WORM डिस्क का पूरा नाम क्या है ?
(A) Write Onde Record Many
(B) Write Once Read Many
(C) With One Record Many
(D) Write One Read Microphone
Q9. कंप्यूटर के साथ संयोजन में प्रयुक्त कौन सा प्रिंटर "टोनर" (Dry Ink
Powder) का
उपयोग करता है ?
(A) डेजी व्हील प्रिंटर
(B) लाइन प्रिंटर
(C) लेजर प्रिंटर
(D) थर्मल प्रिंटर
Q11. आपके कंप्यूटर के कंफीग्रेशन से क्या मतलब है ?
(A) प्रोसेसर विनिर्देश
(B) हार्ड डिस्क स्पेसिफिकेशन
(C) मेमोरी क्षमता
(D) उपरोक्त सभी
Q12. चित्र में खाली स्थान को भरे-
(A) स्पीकर
(B) मॉनिटर
(C) माउस
(D) हार्ड डिस्क
Q13. निम्न में से कौन एक डेटा भंडारण डिवाइस है ?
(A) स्पीकर
(B) मॉनिटर
(C) हार्ड डिस्क
(D) माउस
Q14. निम्नलिखित में से, जो सबसे अच्छी गुणवत्ता वाली वेक्टर ग्राफिक्स का
उत्पादन करता है ?
(A) प्लॉटर
(B) इंक जेट प्रिंटर
(C) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
(D) लेजर प्रिंटर
Q15. चित्र के संदर्भ में खाली स्थान भरें-
(A) DVD
(B) ROM
(C) RAM
(D) Hard Disk
Learn RSCIT - आज की ईस पोस्ट में RSCIT Assessment2 के सभी Questions Answer का हल दिया गया हैं, दुसरे Assessment में आप सीखेगे ( कंप्यूटर सिस्टम Computer System ) के बारे मैं, ईस चैप्टर के सभी Questions की Answer Key ईस पोस्ट में दी गई हैं.
0 comments: